IPL पावर कट: पिछले दिनों पावर कट बहुत ज्यादा चर्चा में रही क्योंकि इसकी शिकायत पहले तो कैप्टन कुल महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने ट्विटर पर ट्विट करती है कि 'रांची में बहुत ज्यादा पावर कट लगते हैं और हम परेशान हो गए हैं; क्या इसके लिए हम टैक्स देते हैं?' Image source-google
पावर कट से परेशान सिर्फ़ आम जनता और साक्षी धोनी नहीं बल्कि पीछले दिनों खेले गए आईपीएल के मैच जो कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच खेला गया था। उसमें भी सारी दुनिया ने पावर कट देखा। जिसका सामना महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को भारी पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर कॉनवे के पैड पर दूसरी हीं गेंद जाकर लगी गेंदबाज ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। Image source-google
जबकि बल्लेबाज को लग रहा था कि वो नॉट आउट है और चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज कॉनवे ने डीआरएस की मांग की। अंपायर ने कहा , सॉरी आप डीआरएस नहीं ले सकते थर्ड अंपायर के पास लाइट नहीं है पावर कट लगा है। डेविड कॉनवे मायूस होकर पवेलियन लौट गए। सिर्फ़ इतना ही नहीं दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद जाकर रॉबिन उथप्पा के पैड पर लगी हो सकता है आउट था हो सकता है नॉट आउट था, बल्लेबाज़ ने डीआरएस के लिए अंपायर से पूछा अंपायर ने फिर कहा पावर कट लगा है आप डीआरएस नहीं ले सकते। Image source-google
जिसके वजह से कई भारतीय क्रिकेटर और दर्शकों ने बीसीसीआई को आरे हाथों लिया। कइयों ने इसे मज़ाक के लहज़े में कहा तो कइयों ने इसके लिए बीसीसीआई को खरी-खोटी तक सुना दी। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने कहा, 'इतनी बड़ी लीग है और उसमें जरनेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। जरनेटर का इस्तेमाल उस मशीन या सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए किया जा सकता है। जिसे DRS के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये बड़ा सवाल है बीसीसीआई के लिए भी क्योंकि पावर कट होता है तो क्या सिर्फ लाइट्स के लिए जरनेटर है। ब्रॉडकास्टर्स के लिए जरनेटर क्यों नहीं है।'
जबकि बल्लेबाज को लग रहा था कि वो नॉट आउट है और चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज कॉनवे ने डीआरएस की मांग की। अंपायर ने कहा , सॉरी आप डीआरएस नहीं ले सकते थर्ड अंपायर के पास लाइट नहीं है पावर कट लगा है। डेविड कॉनवे मायूस होकर पवेलियन लौट गए। सिर्फ़ इतना ही नहीं दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद जाकर रॉबिन उथप्पा के पैड पर लगी हो सकता है आउट था हो सकता है नॉट आउट था, बल्लेबाज़ ने डीआरएस के लिए अंपायर से पूछा अंपायर ने फिर कहा पावर कट लगा है आप डीआरएस नहीं ले सकते। Image source-google
जिसके वजह से कई भारतीय क्रिकेटर और दर्शकों ने बीसीसीआई को आरे हाथों लिया। कइयों ने इसे मज़ाक के लहज़े में कहा तो कइयों ने इसके लिए बीसीसीआई को खरी-खोटी तक सुना दी। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने कहा, 'इतनी बड़ी लीग है और उसमें जरनेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। जरनेटर का इस्तेमाल उस मशीन या सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए किया जा सकता है। जिसे DRS के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये बड़ा सवाल है बीसीसीआई के लिए भी क्योंकि पावर कट होता है तो क्या सिर्फ लाइट्स के लिए जरनेटर है। ब्रॉडकास्टर्स के लिए जरनेटर क्यों नहीं है।'
सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाक बना दिया। लोगों ने कहा देखिए लगता है मुकेश अंबानी ने बिजली का कनेक्शन कटवा दिया क्योंकि उनकी टीम लगातार मैच हार रही थी। इसके अलावा लोगों ने ये भी मजाक बना दिया की पिछले दिनों शायद सौरव गांगुली अमित शाह के खातिरदारी में कोलकाता में थे इसलिए आईपीएल से ध्यान हट गया और पावर कट लग गया। Image source-google
आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में जो दुनियां की सबसे बड़ी लीग है। बीसीसीआई दुनियां की सबसे धनवान क्रिक्रेट बोर्ड है उसके रहते पावर बैकअप की वजह से बल्लेबाज DRS का फायदा नहीं ले पाए। इस घटना ने बीसीसीआई को पुरे दुनियां के सामने शर्मिंदा होने पर मजबूर कर दिया था।
आप क्या सोचते हैं इस घटना पर कॉमेंट करके बताएं। दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।